बेरोज़गारी का मूल कारण :-
यदि पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी ढूंढते समय में शुभग्रह की दशा चल रही हो तो अच्छी जॉब व पदप्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। यदि जवानी के दौरान अशुभग्रह की दशा चल रही हो तो उच्चशिक्षित व बहुकुशल होने के उपरांत भी अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होती। नौ ग्रहों में किस ग्रह की महादशा या अंतर्दशा में अच्छी नौकरी मिल सकती है ज्योतिषशास्त्र अनुसार इसका विस्तृत विवरण यहां प्रस्तुत है।
- लग्नेश,पंचमेश की दशा ,षष्ठेश की दशा,धनेश-लभेश की दशा, दशमेश की दशा,भाग्येश की दशा
- राहु-केतु की दशा में तृतीय या चतुर्थ श्रेणी परंतु एक्सट्रा कमाई वाली जॉब मिलती है। राहु-केतु टेढ़े माध्यम से धन देते हैं।
-
अच्छी नौकरी मिलने हेतु ग्रहों का गोचर भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। उपरोक्त दशाओं का ग्रह यदि कमज़ोर होकर आपके जीवन मे बैठा है तो किसी योग्य एक्सपर्ट से समय रहते जरूर मिलें अन्यथा जीवन भर पछताना पड सकता है।
आचार्य राजेश कुमार
( https//:www.divyanshjyotish.com) संपर्क -8318953026/7607718546
No comments:
Post a Comment